जजपा प्रत्याशी रघुनाथ तंवर कश्यप भाजपा में शामिल
पानीपत, 2 अक्तूबर (हप्र)
पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार रघुनाथ तंवर कश्यप ने बुधवार को जजपा छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गये है। चुनाव से ठीक पहले जजपा प्रत्याशी द्वारा पार्टी छोड़ने से जजपा को झटका लगा है। रघुनाथ तंवर कश्यप बुधवार को सोनीपत पहुंचे और वहां पर सेक्टर-8 में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में शामिल किया। रघुनाथ तंवर कश्यप ने पानीपत ग्रामीण हलके से भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा को अपना समर्थन दिया है। भाजपा में शामिल होने के बाद रघुनाथ तंवर कश्यप ग्रामीण हलके के गांव सिवाह में आयोजित महीपाल ढांडा के कार्यक्रम में पहुंचे और वहां पर भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा को समर्थन देते हुए ग्रामीणों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। बता दे कि रघुनाथ तंवर कश्यप पिछले कईं दशक से भाजपा के कार्यकर्ता एवं पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे है और रघुनाथ तंवर पानीपत ग्रामीण हलके से टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन भाजपा हाई कमान ने निवर्तमान विधायक महीपाल ढांडा को ही टिकट दे दिया, उसके बाद रघुनाथ तंवर कश्यप ने भाजपा को छोड दिया और जजपा द्वारा उसको पार्टी में शामिल करके पानीपत ग्रामीण हलके से टिकट दे दी गई।
‘ जनता ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी’
जजपा के जिला प्रधान रामनिवास पटवारी, पानीपत ग्रामीण हलका प्रधान कृष्ण चंदौली व बीसी सैल के प्रधान महाबीर कश्यप ने बुधवार शाम को जारी एक संयुक्त प्रेस बयान में बताया कि जिस समय रघुनाथ तंवर कश्यप को जजपा में शामिल करके पार्टी हाई कमान द्वारा पानीपत ग्रामीण हलके से टिकट दिया जा रहा था तो हमने उसी समय इसका विरोध किया था और कहा था कि रघुनाथ तंवर कश्यप पर हमें विश्वास नहीं है, वह विधानसभा चुनाव के दौरान भी जजपा को छोड़ सकता है। रामनिवास पटवारी ने कहा कि रघुनाथ तंवर कश्यप ने उस समय जजपा के सीनियर नेताओं को पूरा विश्वास दिलाया था कि वह विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे और चुनाव को बीच में छोडकर नहीं भागूगा। रघुनाथ ने जजपा को छोड़कर हमारे विश्वास का गला घोंटा है और जनता ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी। रामनिवास पटवारी ने रघुनाथ से वह खर्चा भी मांगा है जोकि जजपा द्वारा उनके चुनाव प्रचार पर किया है। जजपा के ग्रामीण हलका प्रधान कृष्ण चंदौली ने कहा कि रघुनाथ तंवर कश्यप अकेले भाजपा में शामिल हुए हैं और जजपा का कोई भी कार्यकर्ता उनके साथ नहीं गया है।