मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

25 करोड़ की लागत से होगा जींद की सड़कों का सुधारीकरण

10:57 AM Mar 03, 2024 IST
जींद में रविवार को सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा।-हप्र

जींद (जुलाना), 2 मार्च (हप्र)
शनिवार को जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने शहर में जिमखाना क्लब से सेक्टर नौ तक की सड़कनिर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल तोड़कर किया। इस सड़क के निर्माण पर लगभग 85.10 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से सेक्टर निवासियों को लाभ पहुंचेगा। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि सेक्टर नौ में रहने वाले लोग सड़क निर्माण को लेकर मुलाकात की थी।
जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए एचएसवीपी के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर अजीत बालाजी जोशी से मुलाकात की थी और शहर के सेक्टरों की समस्या से अवगत करवाया था। अब इस सड़क का निर्माण शुरू होने से सेक्टरवासियों की समस्या दूर होगी। 85.10 लाख की लागत से सड़क का निर्माण होगा।
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि शहर की सड़कों का सुधारीकरण लगभग 25 करोड़ की लागत से किया जाना है।
विधायक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में पक्की और मजबूत सड़कें विकास का आईना होती हैं इसलिये उनका प्रयास है कि यह कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाए जाएंताकि इलाके के लोगों को किसी तरह की परेशानी न आने पायें।

Advertisement

Advertisement