मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जिंदल की मोबाइल मेडिकल टीम ने 133 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा

10:47 AM Oct 10, 2024 IST
गुहला चीका में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक। -निस

गुहला चीका, 9 अक्तूबर (निस)
नवीन जिंदल फाउंडेशन द्वारा कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत सांसद नवीन जिंदल के निर्देश पर गुहला चीका हलका के गांव मलिकपुर और फिरोजपुर में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा कैंप लगाए गए। लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए इस कैंप में एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा 133 मरीजों को अलग-अलग बीमारियों के लिए परामर्श और नि:शुल्क दवाइयां दी गई। इसके साथ मोबाइल मेडिकल यूनिट में ही 7 लोगों के रक्त एवं यूरिन के सभी टेस्ट भी किए गए। सांसद नवीन जिन्दल के स्वस्थ कैथल मिशन पर प्रकाश डालते हुए कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिंदल पूरे संसदीय क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement