लिंगानुपात में जींद ने छुआ 1000 का मैजिक अंक
जींद, 3 जनवरी (हप्र)
खाप पंचायतों के सबसे मजबूत गढ़ जींद जिले के लिए साल 2024 का अंतिम माह लिंगानुपात के मामले में अविस्मरणीय रहा। दिसंबर 2024 में जींद जिले ने लिंगानुपात में 1000 के उस मैजिक अंक को छू लिया, जिसे जींद जिला इससे पहले कभी नहीं छू पाया था। प्रदेश की बात करें तो दिसंबर 2024 में जींद जिला लिंगानुपात में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। इससे लिंगानुपात में जींद जिले की बादशाहत फिर कायम हुई है। लिंगानुपात में जींद जिले का प्रदेश में दिसंबर 2024 में दूसरे स्थान पर आना इस कारण और ज्यादा अहम हो जाता है कि साल 2024 में प्रदेश के 13 जिलों का लिंगानुपात कम हुआ, जबकि जींद जिले का लिंगानुपात 887 से बढ़कर 927 पर आ गया। स्वास्थ्य विभाग ने लिंगानुपात के दिसंबर 2024 के जो आंकड़े जारी किए हैं, उनमें जींद जिला 1000 के लिंगानुपात के साथ प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। पहला स्थान 1064 के लिंगानुपात के साथ गुरुग्राम जिले का दिसंबर 2024 में रहा है।
खापों के गढ़ में 1000 का लिंगानुपात और भी अहम
जींद जिला प्रदेश में खापों का सबसे मजबूत गढ़ है। सबसे ज्यादा ख्वाब पंचायत जींद में हैं, और खाप पंचायतों को लेकर एक वर्ग उनकी इमेज तालिबानी बनाता रहा है। खाप पंचायतों के प्रदेश के सबसे बड़े गढ़ जींद का लिंगानुपात दिसंबर 2024 में 1000 के मैजिक अंक को छू गया है।