Jind News जिप चेयरपर्सन मनीषा रंधावा को पद से हटाने की विरोधियों की मुहिम नाकाम
जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 30 दिसंबर
Jind News जिला परिषद की चेयरपर्सन मनीषा रंधावा को पद से हटाने की विरोधियों की मुहिम अब ठंडे बस्ते में चली गई है। विरोधियों के पास दो-तिहाई पार्षदों का समर्थन जुटाने में असफलता के कारण उनकी रणनीति पूरी तरह से विफल हो गई है। इस तरह की स्थिति के लिए विरोधियों की असंगत योजना और समर्थन की कमी जिम्मेदार मानी जा रही है।
मनीषा रंधावा ने 2 फरवरी 2023 को जजपा के समर्थन से जिला परिषद चेयरपर्सन का पद संभाला था। उस समय प्रदेश में भाजपा और Jind News जजपा का गठबंधन था, लेकिन चेयरपर्सन के पद को लेकर दोनों दलों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था। मनीषा ने तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मदद से चुनाव जीता था। हालांकि, बाद में मनीषा कांग्रेस की ओर झुकीं और फिर भाजपा में शामिल हो गईं।
मनीषा रंधावा के खिलाफ 2 दिसंबर को डीसी को दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद भी जिला परिषद की अगली बैठक की तारीख अभी तक तय नहीं हो पाई है। विरोधियों की रणनीति में चूक के कारण उनका प्रयास विफल हो गया है।
जानकारों के अनुसार, विरोधियों ने दो-तिहाई पार्षदों का समर्थन जुटाए बिना ही अविश्वास प्रस्ताव लाया। 19 पार्षदों को अपने साथ नहीं लाकर विरोधी अपने खेमे में सेंध नहीं रोक पाए। इसके अलावा, मनीषा की जगह किसी महिला पार्षद का नाम तय न कर पाना भी उनकी विफलता का कारण बना। अब विरोधी उम्मीद कर रहे हैं कि भाजपा नेतृत्व मनीषा पर दबाव बना सकता है।