सानिया पांचाल का इसराना पहुंचने पर विश्वकर्मा समाज सुधार समिति ने किया स्वागत
पानीपत, 4 जनवरी (हप्र) : मूलरूप से गांव रूखी में जन्मी 15 वर्षीय सानिया पांचाल कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक से कन्याकुमारी तक मैराथन कर रही है। सानिया पांचाल शनिवार दोपहर पानीपत के इसराना पहुंची। सानिया पांचाल का इसराना पहुंचने पर विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा समाज सुधार समिति के प्रधान रमेश पांचाल के नेतृत्व में समिति सदस्यों व अन्य गणमान्य लोगों ने स्वागत किया।
सानिया पांचाल के पिता सुरेश पांचाल, निवासी रूखी वेल्डिंग का काम करते हैं व मां ऊषा गृहणी हैं। सानिया राजस्थान के पर्बतसर के रॉयल सैनिक स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा है। पिता सुरेश पांचाल के अनुसार सानिया को बचपन से ही लीक से हट कर कुछ नया करने की इच्छा थी। सानिया ने श्रीनगर के लाल चौक से 13 दिसंबर को कन्याकुमारी के लिए मैराथन शुरू की। वह करीब चार हजार किलोमीटर की मैराथन करेगी।
वहीं, सानिया पांचाल ने बताया कि आज के दौर में बेटियां किसी भी फील्ड में पीछे नहीं हैं। अगर बेटियां ठान लें तो वे मुश्किल से मुश्किल काम भी कर सकती हैं। स्वागत करने वालों में समिति के प्रधान रमेश जांगड़ा, उपप्रधान सत प्रकाश पांचाल, संजय लोहारी, राजेंद्र पांचाल, वरिष्ठ भाजपा नेता सतबीर पांचाल, महावीर, सुभाष, अनिल व धर्मवीर आदि शामिल रहे।
फोटो:4 पीएनपी 3पी-