For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्री श्याम के रंग में रंगा जींद शहर, निशान यात्रा निकाली

10:18 AM Nov 12, 2024 IST
श्री श्याम के रंग में रंगा जींद शहर  निशान यात्रा निकाली
जींद में सोमवार को निशान यात्रा में उपस्थित अतिथि। -हप्र
Advertisement

जींद, 11 नवंबर(हप्र)
श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर सोमवार को शहर में एक विशाल और भव्य श्याम निशान यात्रा निकाली गई। इसमें अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, आप की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डा. रजनीश जैन, रुद्राक्ष मिड्ढा, फरीदाबाद से प्रमुख समाजसेवी चंद्र रूप शर्मा, जिला परिषद प्रतिनिधि कुलदीप रंधावा, सीमा महंत ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इन सभी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रा की रवानगी से पूर्व बाबा श्याम के भजनों पर श्रद्धालु खूब थिरके। भजन प्रवाहक अतुल गोयल, रोहित राजपूत ने सुंदर भेंट गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मंच संचालन नरेश भजनी द्वारा किया गया। समारोह का आयोजन लाडले श्याम के सेवा समिति जींद के प्रधान नरेंद्र
बंसल व उनकी टीम द्वारा किया गया। निशान यात्रा में सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए, जो हाथों में श्याम बाबा का निशान लिए नाचते गाते बाबा श्याम के जयकारे लगाते आगे बढ़ रहे थे। यात्रा में महिलाओं की संख्या अच्छी खासी थी। भव्य यात्रा अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर गोहाना रोड के रास्ते रानी तालाब, पुरानी कचहरी रोड, सिटी थाना, पालिका बाजार, टाउन हाल, बैक रोड, रामराये गेट, जनता बाजार, घंटाघर, इंदिरा बाजार, सिटी स्टेशन रोड, देवीलाल चौक अंडरपास से होते हुए बनखंड महादेव मंदिर पहुंची। इस यात्रा में भगवान गणेश , शिव शंकर, परशुराम, हनुमान , महाराजा अग्रसेन, राधा कृष्ण, बाबा श्याम की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही।
प्रधान नरेंद्र बंसल ने कहा कि उनकी संस्था काफी समय से श्री श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य श्री श्याम निशान यात्रा का आयोजन करती आ रही है। यात्रा में राजकुमार भोला, सावर गर्ग, राकेश सिंघल, अनिल अग्रवाल, सोनू जैन, मनजीत भोंसला, नरेन्द्र बंसल, विशाल मितल, पुनीत जैन, दीपक शर्मा, मुकेश बंसल, हरिमोहन गर्ग, संजय सिंगला, नवीन तायल, अमित बंसल, दीपक बंसल, आशिष गर्ग, विशाल गर्ग, नवीन गोयल, राजकमल बंसल, आयुष गर्ग, सलिल गर्ग, दीपक कौशिक, विक्रम वर्मा उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement