जींद बार प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
08:09 AM Dec 20, 2024 IST
जींद (जुलाना) (हप्र)
Advertisement
बार एसोसिएशन जींद के प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को देसराज सरोहा के नेतृत्व में डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा। ज्ञापन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पद से हटाने की मांग की गई। देसराज सरोहा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने भारत-रत्न बाबा साहब डाॅ. बीआर अंबेडकर का संसद में अपमान किया है, उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि गृहमंत्री को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। अगर राष्ट्रपति द्वारा अमित शाह को केंद्रीय गृहमंत्री से नहीं हटाया गया तो पूरे देश के अधिवक्ता, देश का बहुजन समाज एवं बाबा साहब को मानने वाले लोग सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
Advertisement
Advertisement