कांग्रेस सरकार बनते ही विकास की पटरी पर लौटेगा झज्जर : भुक्कल
झज्जर, 30 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस विधायक व झज्जर विधानसभा से प्रत्याशी गीता भुक्कल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही झज्जर फिर से विकास की पटरी पर लौटेगा। विधानसभा के हर गांव व शहर में मूलभूत सुविधाएं सुचारू करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वह सोमवार को बिठला, गौरिया, आजादनगर, खातीवास व झज्जर शहर में जटिया धर्मशाला, ऋषि कालोनी, कंवर सिंह कालोनी जयहिंद कालोनी, कुलदीप कालोनी, गुरुद्वारा चौक, भट्टी गेट, किला कालोनी में सभा संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि गौरिया गांव में जलभराव के नुकसान को पूरा करवाने के लिए विशेष गिरदावरी करवाई जानी चाहिए। अगर अब अधिकारी इसे पूरा नहीं करवा पाते हैं तो सरकार बनते ही इस कार्य काे प्राथमिकता से किया जाएगा। भुक्कल ने कहा कि ओलंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों के गांवों को आदर्श ग्राम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चौ. भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में बनने वाली कांग्रेस सरकार ही सही मायने में इस क्षेत्र में विकास कार्य करवा सकती है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग सभी बातों का जवाब 5 अक्तूबर को वोट की चोट से देंगे। प्रदेश की जनता अब मन बना चुकी है कि हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आ रही है और भाजपा जा रही है। झज्जर के लोगों को पता है कि यहां पर रेल की सीटी किसने बजवाई थी और झाड़ली पावर प्लांट जैसे बड़े प्रोजेक्ट चौ. भूपेंद्र हुड्डा ही झज्जर में ला सकते हैं।