मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ज्वेलरी शोरूम पर पिस्तौल दिखाकर लूटे गहने

10:11 AM Nov 30, 2024 IST

टोहाना, 29 नवंबर (निस)
शहर के शास्त्री बाजार में दोपहर बाद करीब दो बजे हथियारबंद लुटेरे सुनार की दुकान के शोकेस में रखे गहने लूटकर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही डीएसपी टोहाना शमशेर सिंह, सिटी थानाप्रभारी प्रहलाद सिंह मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। वारदात के समय दुकान मालिक रतन कुमार अपने घर खाना लेने गया था और उसका बेटा शिव शंकर अकेला दुकान पर बैठा था। मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवकों में से दो युवक दुकान में दाखिल हुए। हेलमेट पहने एक युवक ने शिव शंकर पर पिस्तौल तान दिया और दूसरे ने काउंटर के शोकेस में रखे करीब दो से तीन किलो चांदी के गहने थैले में डाले और मोटरसाइकिल पर इंतजार कर रहे अपने तीसरे साथी के साथ फरार हो गए। शिव शंकर ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
भीड़भाड़ वाले बाजार में दिनदहाड़े डकैती होने पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के शाखा प्रधान राजेन्द्र ठकराल, हरियाणा स्वर्णकार संघ के प्रधान नरसी सिंह, अग्रवाल सभा प्रधान रमेश गोयल सहित अन्य व्यापारी संगठन प्रतिनिधियों ने जल्द लुटेरों को गिरफ्तार करने की मांग की।

Advertisement

Advertisement