फायरिंग कर ज्वैलर्स से लूटपाट मामले में जेवरात बरामद
रेवाड़ी, 7 जनवरी (हप्र)
बावल में 11 नवंबर को हुई ज्वैलर्स की दुकान में लूट की वारदात के तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सीआईए-2 धारूहेड़ा पुलिस को वारदात में प्रयोग किए हथियार व लूट का सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है। रिमांड पर लिए गए आरोपी सागर उर्फ मोटा की निशानदेही पर पुलिस ने 3 देशी पिस्टल, 8 कारतूस, 3 बाइक, 1 इनोवा गाड़ी व ज्वैलर्स की दुकान से लूटे हुए जेवरात बरामद किए हैं। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीआईए-2 धारूहेड़ा ने बावल में प्रीतम सोनी की दुकान में लाखों रुपये के जेवरात लूटने और उसके बेटे के पैर में गोली मारने के तीसरे आरोपी मूलरूप से सोनीपत के पिपली खेड़ा निवासी सागर उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया था। वह इस समय रोहतक के शास्त्री नगर में रह रहा था। उसे गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट से तीन दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जिला सोनीपत से चोरी की गई 1 बाइक, 2 लूटी हुई बाइक व 1 गुरुग्राम से चोरी की गई इनोवा गाड़ी बरामद की हैं। लूट के सामान व हथियारों की बरामदगी के बाद उसे कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।