मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आरोपियों से गहने व नकदी बरामद, एक और गिरफ्तार

10:33 AM Aug 04, 2024 IST
Advertisement

फरीदाबाद, 3 अगस्त (हप्र)
ग्रीन फील्ड कॉलोनी के एक मकान में नेपाली नौकरानी ने अपने अन्य साथियों को घर पर बुलाकर हथियार के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी पदमा उर्फ आरती उर्फ करिश्मा, मुख्य आरोपी शंकर भुल व अन्य दीपक सिंह, पल्लभ राज और बाल बहादुर सरकी को अपराध शाखा एनआईटी ने गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान लूटी गई ज्वेलरी और नकदी को बरामद कर लिया है।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने गैंग के मुखिया शंकर भुल को देसी कट्टा उपलब्ध कराने वाले आरोपी शेर बहादुर को बदरपुर बॉर्डर एरिया से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शेर बहादुर भी नेपाल के कैलाली जिला का रहने
वाला है।
पुलिस प्रवक्ता ने इस मामले में बताया कि आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग देसी कट्टे के साथ 4 सोना के कड़े, गले का हार, कानों के टोप्र्स दो जोडी, एक दो लडी वाली सोना की चैन, दो हीरे के पेंडेट, एक सोने का हाथ का कडा, दो तौले की सोने की चैन, मंदिर की एक थाली दो कटोरी, एक चांदी का 10 ग्राम सिक्का, एक चांदी का 50 ग्राम सिक्का व 27000 रुपये नगद दिल्ली आनन्द विहार किराए के मकान से बरामद किए है।
पुलिस के अनुसार, देसी कट्टा उपलब्ध कराने वाले आरोपी शेर बहादुर ने बताया कि वह देसी कट्टे को नेपाल से लेकर आया था। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा
गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement