For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गांव सिवाहा के सरकारी स्कूल के 65 बच्चों को बांटी जर्सी-जुराब

10:23 AM Dec 13, 2023 IST
गांव सिवाहा के सरकारी स्कूल के 65 बच्चों को बांटी जर्सी जुराब
जींद के सिवाहा गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों को जर्सियां और जुराब भेंट करते रिटायर्ड बीईओ किताब सिंह भनवाला। -हप्र
Advertisement

जींद, 12 दिसंबर(हप्र)
जींद के सिवाहा गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में मंगलवार को रिटायर्ड खंड शिक्षा अधिकारी किताब सिंह भनवाला ने 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षा के 65 बच्चों को जर्सियां और जुराबें भेंट की। भनवाला ने कहा कि 1980 में गांव का स्कूल अपग्रेड हुआ था और इसके प्रथम मुख्याध्यापक के रूप में उन्होंने कार्यभार संभाला था।
इसलिए अब इन्होंने इस स्कूल में जर्सियां दान करने की योजना बनाई और स्कूल के मुख्य अध्यापक को इसकी जानकारी दी। किताब सिंह भनवाला के साथ रामनगर के पूर्व सरपंच मदन सिंह मलिक, स्कूल मुख्याध्यापक राजेश शर्मा, गांव के सरपंच राजकुमार बैरागी, करण सिंह पटवार, एसएमसी के प्रधान बलराज और कई पंचायत मेंबर, नम्बरदार और किताब सिंह भनवाला के परिवार के मुख्य सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×