‘नये आयाम स्थापित कर रहा जेसीडी विवि का दर्जा दिलाने के प्रयास तेज’
सिरसा, 27 अक्तूबर (हप्र)
जेसीडी विद्यापीठ में महानिदेशक के पद पर पदोन्नत डॉ. जय प्रकाश ने पत्रकारों को सबोधित किया और बताया कि जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। हर क्षेत्र में संस्थान के विद्यार्थी अपना वर्चस्व कायम कर रहे हैं। इस बार विद्यापीठ के अधीनस्थ सभी कॉलेजों में नये दाखिले में अपार सफलता मिली है।
डॉ. जय प्रकाश ने बताया कि उनका काफी समय से सपना है कि जेसीडी विद्यापीठ को जेसीडी विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाए। इसके लिए उनका पूरा प्रयास रहेगा। जेसीडी को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलवाने के लिए प्रबंधन के मार्गदर्शन व सहयोग से इस दिशा में कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। इसी शिक्षा सत्र से नर्सिंग कॉलेज व फिजियोथैरेपी कॉलेज भी शुरू करने की योजना है। फिजियोथैरेपी कॉलेज पहले चल रहा था जिसे दोबारा शुरू किया जायेगा। इसके अलावा आयुर्वेदिक कॉलेज, लॉ कॉलेज भी शुरू किया जायेगा। डॉ़ जय प्रकाश ने बताया कि सोमवार को जेसीडी विद्यापीठ में दीपावली के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जेसीडी विद्यापीठ के चेयरमैन एवं हाल में रानियां विधानसभा से नव निर्वाचित विधायक अर्जुन चौटाला का विद्यापीठ में स्वागत होगा।