मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह अकाल तख्त के नये जत्थेदार

11:36 AM Jun 17, 2023 IST

राजीव तनेजा

Advertisement

मोहाली/चंडीगढ़, 16 जून

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने शुक्रवार को ज्ञानी रघबीर सिंह को अकाल तख्त का नया जत्थेदार नियुक्त किया है। उन्होंने ज्ञानी हरप्रीत सिंह की जगह ली है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह को 2018 में (एसजीपीसी का) कार्यवाहक जत्थेदार नियुक्त किया गया था। यहां एसजीपीसी कार्यकारिणी की आपात बैठक में ज्ञानी रघबीर सिंह को नया जत्थेदार नियुक्त करने का फैसला किया गया। ज्ञानी हरप्रीत सिंह बठिंडा में तख्त दमदमा सहिब के जत्थेदार बने रहेंगे। दिल्ली में आप के सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई कार्यक्रम में ज्ञानी हरप्रीत सिंह की मौजूदगी से पिछले महीने विवाद खड़ा हो गया था। शिअद नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी का विरोध किया था। पहले वह शिरोमणि अकाली दल के वर्तमान नेतृत्व पर सवाल उठाने को लेकर खबरों में रहे थे। एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने खुद ही अकाल तख्त का अतिरिक्त प्रभार त्याग दिया है। धामी ने कहा कि आज हमारी कार्यकारिणी की बैठक में हमने फैसला किया कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार बने रहेंगे। ज्ञानी रघबीर सिंह आनंदपुर साहिब में तख्त केसगढ़ साहिब के जत्थेदार थे।

Advertisement

Advertisement