छोटूराम जयंती समारोह को लेकर जाट नेताओं ने दिया निमंत्रण
चरखी दादरी (हप्र) :
आगामी एक दिसंबर को रोहतक के जसिया गांव में छोटूराम जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर जाट संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप दहिया ने कई गांवों में पहुंचकर निमंत्रण दिया। कहा कि चौधरी छोटूराम धाम जसिया में धूमधाम से उनकी जयंती मनाई जाएगी। जिसमें देश विदेश से लोग भाग लेंगे। समिति के प्रदेशाध्यक्ष प्रताप दहिया ने अन्य जाट नेताओं के साथ मंगलवार को गांव जेवली, सिरसली, काकड़ौली हुकमी, मांढी केहर में कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। कहा कि चौधरी छोटूराम किसान कमेरे वर्ग के मसीहा थे। उन्होंने हमेशा समाज हित में काम किए। जिसके लिए आज भी उन्हें बड़े सम्मान के साथ याद किया जाता है। इस मौके पर रामबीर बेरला, चेयरमैन आनंद फौजी, कुलदीप श्योराण, मा. राज सिंह जताई, विद्यानंद हंसावास, राजेंद्र हुई, मा. विनोद मांढी, डा. धर्मबीर, संदीप धनखड़, मनोज श्योराण, राजकुमार जेवली व पूर्व सरपंच हरिकिशन कारी मौजूद रहे।