मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुरुष में जाट और महिला में राजकीय महाविद्यालय चैंपियन

08:22 AM Nov 24, 2024 IST
गुजविप्रौवि हिसार में समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते अतिथिगण।

हिसार, 23 नवंबर (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में 24वीं इंटर कॉलेज वार्षिक खेलकूद (महिला व पुरुष) प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हो गई। पुरुष वर्ग में सीआरएम जाट महाविद्यालय हिसार की टीम प्रथम स्थान हासिल कर चैंपियन बनी, यूटीडी द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय हांसी तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में राजकीय पीजी महाविद्यालय हिसार की टीम चैंपियन बनी। सीआरएम जाट महाविद्यालय हिसार व एसडी महिला महाविद्यालय हांसी ने द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।
विश्वविद्यालय के खेल परिसर में हुए समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में हिसार रेंज के एडीजीपी डा. एम. रवि किरण मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी किरण गोदारा समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर सहित खेल निदेशालय के अधिष्ठाता प्रो. मनीष कुमार, खेल निदेशक डा. एस.बी. लुथरा व सहायक खेल निदेशक निदेशक मृणालिनी नेहरा उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि एडीजीपी डा. एम. रविकिरण ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान दौर में केवल कुछ लोग ही सुबह की सैर या अन्य खेल गतिविधियों में भाग लेते हैं। सभी को सुबह कम से कम एक घंटा सुबह की सैर व अन्य खेल गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी तथा कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास का माध्यम हैं।
खेल निदेशक डा. एस.बी. लूथरा ने बताया कि पुरुष वर्ग में सीआरएम जाट महाविद्यालय के रमन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया जबकि महिला वर्ग में डीएन महाविद्यालय हिसार की निशा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। समारोह में विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement