For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जापान के प्रथम निजी रॉकेट में प्रक्षेपण के बाद विस्फोट

06:58 AM Mar 14, 2024 IST
जापान के प्रथम निजी रॉकेट में प्रक्षेपण के बाद विस्फोट
Advertisement

टोक्यो, 13 मार्च (एजेंसी)
जापान में एक निजी कंपनी द्वारा अंतरिक्ष की कक्षा में भेजे जा रहे एक रॉकेट में बुधवार को प्रक्षेपण के थोड़ी देर बाद ही विस्फोट हो गया। इसे जापान में निजी क्षेत्र की किसी कंपनी का पहला रॉकेट बताया जा रहा था। ऑनलाइन वीडियो में दिख रहा है कि ‘कैरोस’ नामक रॉकेट को मध्य जापान के वाकायामा प्रांत के अपतटीय क्षेत्र से प्रक्षेपित किया गया, लेकिन इसके उड़ान भरते ही कुछ सैकंड में विस्फोट हो गया।
यह रॉकेट टोक्यो स्थित स्टार्ट-अप ‘स्पेस वन’ का था और उसने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जापानी मीडिया की खबरों के अनुसार, प्रक्षेपण में पहले ही कई बार देरी हो चुकी थी और आखिरी बार शनिवार को एक जहाज को खतरे वाले क्षेत्र में देखे जाने के बाद प्रक्षेपण को स्थगित किया गया था। अगर यह कामयाब हो जाता, तो ‘स्पेस वन’ अंतरिक्ष की कक्षा में रॉकेट भेजने वाली पहली निजी
कंपनी होती।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×