जापानी तकनीक ‘मियावाकी’ पद्धति से होगी हरियाली, 35 प्रजातियों के लगेंगे लाखों पौधे
प्रदीप साहू/हप्र
चरखी दादरी, 28 अक्तूबर
जापानी तकनीक मियावाकी से अब दादरी जिले को हरा-भरा बनाया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण को लेकर मियावाकी पद्धति से अब स्कूल-कालेजों के अलावा नेशनल हाईवे के साथ व पंचायती जमीन पर 35 प्रजातियों के लाखों पौधे लगाये जाएंगे। पूर्व जेलर व दादरी के विधायक सुनील सांगवान द्वारा रोहतक जेल की तर्ज पर दादरी में अनेक स्थानों पर मियावाकी तकनीक से पौधे लगाने की कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही दादरी जिला को हरा-भरा बनाने के लिए मियावाकी योजना के तहत कार्य धरातल पर शुरू हो जाएगा।
विधायक सुनील सांगवान ने सोमवार को वन विभाग द्वारा कई स्थलों पर लगाये पौधों का निरीक्षण किया और मियावाकी तकनीक बारे अधिकारियों से दादरी जिला को हरा-भरा बनाने के लिए चर्चा की। विधायक ने वन व शिक्षा विभागों के अधिकारियों को रोहतक जेल में मियावाकी तकनीक से लगाये संघन जंगलों का निरीक्षण कर, उसी तर्ज पर पौधे लगाने के निर्देश दिये। साथ ही वन विभाग के अलावा शिक्षा व पंचायत विभाग से खाली जमीन का ब्यौरा मांगा। ताकि आगामी दिनों में मियावाकी तकनीक से पौधारोपण किया जा सके। विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि मियावाकी पद्धति से 35 प्रजातियों के पौधे स्कूलों, नेशनल हाईवे व पंचायती जमीन के अलावा वन विभाग की जमीन पर लाखों पौधे लगाये जाएंगे।