जननायक सेवा दल का शिविर शुरू
नरवाना, 2 नवंबर (निस)
जननायक सेवा दल कैंप सीजन 13 की शुरुआत शनिवार केा नेहरू पार्क नरवाना में की गई। कैंप का उद्घाटन भारतीय सेना से रिटायर्ड वेद फौजी और तरसेम शर्मा ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिट्टू नैन, जननायक सेवा दल के सदस्य पवन नैन, संदीप खेतिया, प्रवीन चोपड़ा, जननायक जनता पार्टी युवा जिला उप प्रधान नवीन सिसंर, सोनू मोर, पूर्व सरपंच रामबज अबरसर, एक्स सर्विसमैन मेवा सिंह घनघस, सुबे सिंह धतरवाल बेलरखा, दारा सिंह मोर इस्माइलपुर, विक्रम नरवाना, सुरेंद्र उझाना, जयवीर लोन, डॉ सुरेश सिसंर आदि मौजूद रहे। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिट्टू नैन ने बताया कि अबकी बार वस्त्र दान महा अभियान के साथ-साथ पुस्तक दान अभियान भी किया जाएगा इसलिए सभी से निवेदन है कपड़े और घर पर राखी पुस्तकें भी दान करें और ताकि सर्दी के मौसम में किसी को कपड़े दान करके आप ठंड से बचा सकते हैं और पुस्तक दान करके उज्जवल भविष्य की कामना कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कैंप लगातार 100 दिन तक चलेगा।