मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अग्रोहा में जन्माष्टमी कार्यक्रम की धूम

10:08 AM Aug 28, 2024 IST
बजरंग गर्ग कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए। -हप्र

हिसार, 27 अगस्त (हप्र)
अग्रोहा धाम में भगवान श्री कृष्ण जी जन्माष्टमी पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्री कृष्ण लीला, भजन-कीर्तन, भंडारा, प्रसाद व वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। समारोह में काफी संख्या में धर्म प्रेमियों ने परिवार सहित भाग लिया। जन्माष्टमी पर अग्रोहा धाम को लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया।
बजरंग गर्ग ने उपस्थित धर्म प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि जन्माष्टमी हिंदू त्योहारों में से एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। इसको सनातन धर्म के अनुसार पवित्र और समस्त मनुष्यों को भोग तथा मोक्ष प्रदान करने वाले मुख्य देवता माने जाने वाले भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। श्री कृष्ण ने माता देवकी और चंद्रवंशी कबीले से आने वाले श्री वासुदेव जी के यहां जन्म लिया। जिन्होंने अपने बाल्यकाल से ही गोवर्धन पर्वत उठाने व अपनी साथ बहनों का वध करने वाले मामा दुष्ट कंस का वध करने जैसी लीलाएं करनी शुरू कर दी थी।

Advertisement

Advertisement