सरस्वती तीर्थ के तट पर मनाया जन्माष्टमी महोत्सव
पिहोवा, 27 अगस्त (निस)
सरस्वती तीर्थ के तट पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरस्वती के एक छोर पर परमार्थ युवा संगठन द्वारा प्रधान आशीष चक्रपाणि के सानिध्य में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर सुंदर-सुंदर झांकियां दर्शीई गई। भगवान गोवर्धन धारी नन्हे श्रीकृष्ण की झांकी ने दर्शकों का मन मोह लिया। वही विशालकाय बजरंगबली व उनके साथ वानरों को देखकर भी दर्शक मंत्रमुग्ध रहे।
इस मौके पर स्वामी महेश पुरी, समाजसेवी प्रदीप सैनी, जयपाल, योगेश, लक्की, विजय कौशिक, मोहितेश पुलस्त्य सहित अनेक लोग मौजूद थे।
सरस्वती के दूसरे छोर पर हनुमान मंदिर में विनोद बजरंगी के सान्निध्य में जन्म महोत्सव मनाया गया तथा भंडारे का आयोजन किया गया। पापातक तीर्थ पर श्याम परिवार द्वारा डांडिया नृत्य व मटकी फोड़ का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में मटकी फोड़ने के लिए युवाओं के ग्रुपों में भाग लिया व सरस्वती के पवित्र तट पर गीता मनीषी संत स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सान्निध्य में भजन संध्या आयोजित की गई तथा शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो श्रीकृष्ण कृपा मंदिर में जाकर संपन्न हुई।