मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मंदिरों में धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी

10:21 AM Aug 28, 2024 IST
श्री सनातन धर्म मंदिर लोहगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेते पूर्व विधायक एनके शर्मा। -हप्र

पंचकूला, 27 अगस्त (हप्र)
पंचकूला शहर में सोमवार देर रात तक जन्माष्टमी पर्व की धूम रही। पंचकूला के सेक्टर 2,6, 7, 9, 10, 15, 19, 20, 21, एमडीसी के मंदिरों में जन्माष्टमी पर्व के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने कान्हा को माखन मिश्री का भोग लगाया। इस दौरान कीर्तन भी आयोजित किए गए। प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर 11 में जन्माष्ठमी के अवसर पर सेक्टरवासियों के साथ पार्षद ओमवती पूनिया, प्रधान राजेन्द्र गर्ग, आरके शर्मा, राज बंसल, राकेश शर्मा, एस एन सिंगला, रामनिवास गुप्ता, तृप्ता मढिया, सत्या छाबड़ा, राजरानी, सरोज शर्मा व काफी संख्या में महिलाओं ने कृष्ण कन्हैया की झांकियों का आनन्द लिया।

Advertisement

महापौर ने श्री कृष्ण जी को झूला झुलाया

पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में भाग लिया। गांव अभयपुर में पूर्वांचल एकता मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महापौर कुलभूषण गोयल ने भाग लिया और श्री कृष्ण जन्माष्टमी की लोगों को शुभकामनाएं दी। इसके अलावा महापौर ने सेक्टर 20 मंदिर में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी में भाग लिया। श्री कृष्ण जी को झूला झुलाया। उनके साथ पार्षद सुशील गर्ग, सुनीत सिंगल भी थे।
मनीमाजरा में मनाई जन्माष्टमी : मनीमाजरा के ठाकुरद्वारा शिव मंदिर, सुभाष नगर, जनता रेहड़ी मार्केट हनुमान मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर लोगों की भारी भीड़ मंदिरो में उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मंदिरो में जाकर कान्हा को झूला झुलाया। ठाकुरद्वारा मंदिर के प्रधार दसिंद्र पाल ने बताया कि भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे।

Advertisement
Advertisement