For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जयराम ने सुक्खू को याद दिलायी चुनावी गारंटियां

07:52 AM Jul 15, 2024 IST
जयराम ने सुक्खू को याद दिलायी चुनावी गारंटियां
Advertisement

शिमला, 14 जुलाई (हप्र)
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को एक बार फिर विधानसभा चुनाव में किए गए वादों की याद दिलाई है। जयराम ठाकुर ने रविवार को शिमला में पूछा कि सुक्खू सरकार की स्टार्टअप योजना का क्या हुआ? सरकार बने डेढ़ साल से ज़्यादा का समय हो गया, अब तक इस योजना से प्रदेश के कितने युवाओं को इसका लाभ मिला? इस योजना का लाभ कब से प्रदेश के युवाओं को मिलना शुरू होगा। चुनाव के समय कांग्रेस ने गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर हर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए 10 करोड़ के हिसाब से 680 करोड़ रुपए के स्टार्टअप फंड का प्रबंध करेगी। जिससे युवा अपने लिए रोज़गार के साधन जुटाएंगे और अन्य लोगों को रोज़गार भी देंगे। कांग्रेस के नेताओं ने स्टार्टअप के लिए लाभार्थी चुनने के लिए लिए चुनाव से पूर्व ही युवाओं से फॉर्म भी भरवा लिए थे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव बीते डेढ़ साल से ज़्यादा का समय हो गया है। लेकिन अभी तक इस योजना के तहत एक भी व्यक्ति को एक पाई नहीं दी गई है। उलटे पहले से चल रही स्वावलंबन योजना को ही बंद कर दिया गया है और उसके अन्तर्गत स्वीकृत किए गए प्रोजेक्ट्स भी रोक दिए गए हैं जिससे युवाओं को भारी नुक़सान उठाना पड़ा। कुछ ऐसे भी युवा व्यवसाई हैं जिन्हें कुछ किश्तें मिली है लेकिन बाक़ी की किश्तें नहीं दी जा रही हैं। ऐसे में युवाओं को सरकार ने जानबूझकर अधर में लटका दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×