जेल रेडियो कैदियों की जिदंगी में आ रहा सकारात्मक बदलाव
बिजेंद्र सिंह/निस
पानीपत, 15 जनवरी
पानीपत की जिला जेल में तिनका तिनका फाउंडेशन द्वारा 16 जनवरी, 2021 को जेल रेडियो स्टेशन की शुरूवात की गई थी। जेल में स्थापित किये गये रेडियो स्टेशन को अब तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं और जेल रेडियो अब चौथे वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। जेल रेडियो पानीपत जेल में बंद करीब डेढ हजार कैदियों एवं बंदियों के मनोरंजन को लेकर सहायक साबित हो रहा है। रेडियो स्टेशन के धार्मिक भजन सुनकर अब गुमशुम से रहने वाले बंदी भी मुस्कराने लगे है। इससे बंदियों के व्यवहार में साकारात्मक बदलाव आ रहा है और इसी उद्देश्य को लेकर डॉ. वर्तिका नंदा ने जेल में रेडियो स्टेशन की स्थापना की थी।
जेल में बने रेडियो स्टेशन पर सुबह 9 से लेकर दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर बाद 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक भजन आदि बजते रहते है। वही बंदियों की फरमाइश पर भी जेल रेडियो पर गीत सुनाये जाते है। पानीपत की जिला जेल में रेडियो एवं लाइब्रेरी शुरू करने वाली जेल सुधारक, शिक्षाविद् एवं तिनका तिनका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. वर्तिका नंदा का कहना है कि जेल रेडियो यहां के बंदियों के व्यवहार में साकारात्मक बदलाव लाने में काफी सहायक साबित हुआ है। जेल में रेडियो शुरू करने का उद्देश्य है कि बंदियों के व्यवहार में साकारात्मक सुधार आये और वे जेल से बाहर आकर दोबारा से अपराध की दुनिया की तरफ कदम न बढ़ायें। जेल रेडियो के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।