विवादों में आये अजराना की जगह अब जयभगवान ‘डीडी’ लड़ेंगे पिहोवा में चुनावी जंग
चंडीगढ़/पिहोवा, 10 सितंबर (ट्रिन्यू/निस)
कुरुक्षेत्र जिला के पिहोवा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवलजीत सिंह अजराना नामांकन-पत्र जमा करवाने से पहली ही चुनावी मैदान से हट गए। स्थानीय स्तर पर भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे विरोध की आड़ में उन्होंने अपनी टिकट वापस भाजपा हाईकमान को लौटा दी है। अजराना का टिकट मिलने के बाद से ही विरोध हो रहा था। भाजपा ने उनकी जगह पिहोवा से जयभगवान शर्मा ‘डीडी’ को अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा नेतृत्व भी अजराना को टिकट की घोषणा के बाद इस सीट पर नये सिरे से मंथन कर रहा था। स्थानीय नेताओं व पदाधिकारियों की नाराजगी की रिपोर्ट भी केंद्रीय नेतृत्व के पास थी। इसके अलावा कंवलजीत सिंह अजराना के सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो की वजह से भी भाजपा दुविधा में थी। उनके कई ऐसे फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें वे दुश्मन देश की आर्मी के साथ दिखाई दे रहे हैं। दैनिक ट्रिब्यून इन फोटो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
यहां बता दें कि भाजपा ने पिहोवा से मौजूदा विधायक और पूर्व खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह का टिकट काटकर अजराना को दिया था। पिहोवा से भाजपा टिकट के लिए 6 से अधिक नेता दौड़ में थे। सरदार चेहरे पर ही दाव लगाते हुए अजराना को टिकट दिया था। अजराना ने टिकट छोड़ने की वजह नेताओं व कार्यकर्ताओं के विरोध को बताया है।