असंध से जगदीश झींडा 1941 वाेट से जीते
असंध, 19 जनवरी (निस)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी असंध क्षेत्र के वार्ड-18 से पंथक दल झींडा ग्रुप प्रमुख जगदीश सिंह झींडा ने जीत दर्ज की है। असंध एसडीएम एंव रिटर्निंग ऑफिसर राहुल ने जगदीश झींडा काे जीत का प्रमाण पत्र साैंपा। झींडा ने चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी बलकार सिंह वडैच काे 1941 वाेटाें से हराया। असंध के वार्ड -18 में कुल 8292 वाेट पाेल हुई थी। इसमें जीत दर्ज करने वाले जगदीश झींडा काे 4216 वाेट मिली।जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले बलकार सिंह काे 2275 वाेट मिली। नरवैर सिंह रतक 1163 वाेट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। सिमरनजीत मान के अकाली ग्रुप से चुनाव लड़ रहे सुखविंद्र सिंह काे महज 620 वाेट ही मिले।
करनाल (हप्र) : करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि करनाल जिला में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए। करनाल में बनाए गए वार्ड-16 नीलोखेड़ी से कपूर कौर, वार्ड -17 निसिंग से गुरनाम सिंह लाडी, वार्ड-18 असंध से जगदीश सिंह झींडा, वार्ड नंबर-19 करनाल से पलविंद्र सिंह ने जीत दर्ज की।