मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नूंह के पांडव कालीन नलहड़ेश्वर मंदिर की सुरक्षा आईटीबीपी के हवाले

06:46 AM Aug 08, 2023 IST
नूंह के पांडव कालीन नलहड़ेश्वर मंदिर में तैनात आईटीबीपी के जवान। -हप्र

गुरुग्राम, 7 अगस्त (हप्र)
अरावली पर्वत माला की तलहटी में स्थित लोगों के पांडव कालीन नलहड़ेश्वर मंदिर की सुरक्षा अब भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल(आईटीबीपी) के हवाले कर दी गई है और वहां पर पत्रकारों को जाने पर भी रोक लगा दी गई है। नूंह के गांव नलहड़ के नाम पर चर्चित हुए नलहड़ेश्वर मंदिर देखने गए लोगों को आईटीबीपी की सुरक्षा का अनुभव हुआ। वहां मौजूद एक इंस्पेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब मंदिर के अंदर पत्रकारों के जाने पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय 31 जुलाई को उत्पन्न हुई हिंसक घटनाओं और बाद में उससे उत्पन्न हुई सांप्रदायिक घटनाओं और तनाव को देखते हुए जनहित में लिया। मंदिर की शूटिंग और वीडियोग्राफी तथा पत्रकारिता करने के लिए वहां टेलीविजन की टीमों की लाइन लगी हुई थी।
याद रहे कि 31 जुलाई को इस मंदिर के अंदर ही धार्मिक लोग फंसे रहे और पहाड़ों पर चढ़े दंगाई फायरिंग और पथराव कर उन पर अपना दबदबा बनाना चाहते थे, लेकिन हरियाणा पुलिस के अधिकारियों की सूची तथा जवाबी कार्रवाई के कारण वह कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि धार्मिक लोगों को कई घंटे बंधक बन कर रहना पड़ा और तनाव के बीच समय व्यतीत करना मजबूरी बन गया। इस घटनाक्रम के बारे में पहले काफी कुछ लिखा जा चुका है।
नूंह में बाजार खुले : उधर आज मेवात के सभी कस्बों में जिला नूंह के अधिकारियों ने दौरा कर स्थिति का अवलोकन किया तथा सभी बाजारों को खुलवाने में कामयाबी प्राप्त की वहां ग्राहक भी पहुंचे। हालांकि कर्फ्यू जारी है, लेकिन उसमें ढील दी गई है ताकि दुकानदार दुकानें खोलें और लोग सामान ले सके। उधर आज भाजपा नेता जाकिर हुसैन और जिला प्रधान नरेंद्र पटेल आदि बीजेपी टीम ने भी बाजार का दौरा कर लोगों को बाजार खोलने के लिए तैयार किया और आश्वासन दिया तथा ग्राहकों को भी आमंत्रित किया गया काफी बदलाव नजर आता है।
बस सेवा शुरू : मेवात में सांप्रदायिक तनाव और हिंसा के बाद बंद कर दी गई बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है इसके लिए अभी थोड़ा सा टाइम तय किया गया है आज बैंक भी खुले हैं और लेन-देन हुआ है प्रशासन ने कहा है कि अब इस सेवा में कोई बाधा नहीं रहेगी।

Advertisement

गुरुग्राम में भी धारा 144 हटाई

उधर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने भी हालात काबू में आने और शांति व्यवस्था बनने के बाद धारा 144 हटा ली है तथा इस अवस्था के लिए पहले लगाए गए सभी प्रबंध भी समाप्त कर दिए गए हैं परंतु सावधान किया गया है कि गड़बड़ करने वालों के साथ शक्ति से पेश आया जाएगा।  लोगों से अपील की गई है कि यदि कोई भी गड़बड़ करें या कोई आशंका हो तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए।

Advertisement
Advertisement