जनता के दर्द का समाधान करना जनप्रतिनिधि का फर्ज : आशा हुड्डा
रोहतक, 15 सितंबर (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के जन्मदिवस पर पुरानी आईटीआई मैदान स्थित कम्युनिटी सेंटर में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा व कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बतरा ने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा। आशा हुड्डा ने कहा कि जनप्रतिनिधि का फर्ज है कि वह जनता का दर्द समझे और उसका समाधान करे। लेकिन भाजपा सरकार में अपनी मांगों को लेकर जो भी सरकार के सामने गया उसे सिर्फ लाठियां ही मिली। उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 से लेकर 2024 तक चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगातार प्रदेश के लिए संघर्ष किया है। इस संघर्ष में रोहतक का बहुत बड़ा योगदान रहा है। एक समय था जब रोहतक की गिनती ज्यादा विकसित शहरों में नहीं होती थी, कांग्रेस सरकार बनी तो रोहतक को उसका हक मिला। उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा प्रयास रहा कि आपसी भाईचारा और प्रेम हमेशा बना रहना चाहिए।
कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बतरा ने कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के एकमात्र ऐसे नेता है, जो संघर्ष से नेता बने है। उन्होंने हरियाणा का विकास किया और हरियाणा को एक नया स्वरूप प्रदान किया। बतरा ने कहा कि वह संकल्प लेते हैं कि कांग्रेस सरकार बनते ही रोहतक के लोगों के लिए सबसे पहले स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।