सुशिक्षित महिलाओं को विधायक बनाना हमारा नैतिक दायित्व : चंद्रशेखर आजाद
पिहोवा, 2 अक्तूबर (निस)
चुनावी महासमर में हलका पिहोवा से जजपा और आजाद समाज पार्टी की साझी प्रत्याशी डॉ. सुखविंदर कौर द्वारा आयोजित जनसभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एवं आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आज लोकतंत्र के लिए एक सुखद पल है कि हलका पिहोवा से सुखविंदर कौर जैसी सुशिक्षित महिला राजनीति में अपने कदम बढ़ा रही है। आज हमारा यह नैतिक दायित्व बनता है की ऐसी सुशिक्षित महिलाओं को हम विधानसभा में चुनकर भेजे।
इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने राजनीति में एक पढ़ी-लिखी महिला को उम्मीदवार के रूप में चुनकर बाबा साहब के सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भी महिलाओं के सम्मान और उनके अधिकारों के प्रति पूर्णतया सजग और सचेत थे। वह राजनीति में भी महिलाओं की सुनिश्चित भागीदारी चाहते थे। इसलिए सुखविंदर कौर को इस चुनाव में जिताकर विधानसभा में भेजना बाबा साहब के सपनों को साकार करना होगा।