मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी चीजों पर राजनीति करना ठीक नहीं: हुड्डा

09:05 AM Jul 20, 2024 IST
रोहतक में शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड में बने बूस्टर का जायजा लेते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व विधायक बीबी बत्तरा। -निस
Advertisement

रोहतक, 19 जुलाई (निस)
हाउसिंग बोर्ड में 15 करोड़ से बने बूस्टर के निर्माण का क्रेडिट लेने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस विधायक बीबी बत्तरा शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड पहुंचे। इस अवसर पर बूस्टर निर्माण के लिए यहां के लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं विधायक के प्रयास से ही बूस्टर का निर्माण हो सका।
पूर्व सीएम ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कुछ लोग मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों पर राजनीति करना शुरू कर देते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने कोई कार्य किया है तो यह जनता पर एहसान नहीं है, यह सरकार का दायित्व है। हुड्डा ने कहा की 10 साल में भाजपा ने जो हालात हरियाणा और रोहतक किये है, वह सब के सामने है। इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बत्तरा ने कहा कि इस इलाके में जलभराव की समस्या को उन्होंने विधानसभा में उठाया और लगातार अधिकारियों के साथ इस संदर्भ में संवाद किया। यहां बरसात में जब पानी भरा तो चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ वे स्वयं इस इलाके का दौरा करके गए और विधानसभा को इस समस्या से अवगत भी करवाया। तब जाकर कहीं सरकार की आंख खुली और कार्य शुरू हुआ।
बीबी बत्तरा ने कहा कि जो लोग बरसात में यहां आकर खड़े भी नहीं हुए, वे अब इस बूस्टर के निर्माण का श्रेय ले रहे हैं। पूर्व विधायक बूस्टर से संबंधित एक भी पत्र है तो सार्वजनिक करें। यदि यह मामला बार-बार विधानसभा में ना उठाया जाता और लोक अदालत में नहीं गया होता तो यह कार्य संभव
नहीं होता।

Advertisement
Advertisement
Advertisement