एपीएफसी परीक्षा में सुमित का 41वां रैंक
10:40 AM Jul 20, 2024 IST
Advertisement
रोहतक (हप्र)
Advertisement
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने देश के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संस्था (ईपीएफओ ) में सहायक भविष्य निधि आयुक्त (एपीएफसी) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में जिला रोहतक के गांव कन्हेली के सुमित ने 41वां रैंक हासिल किया है। अपनी इस उपलब्धि पर सुमित व उसका परिवार बेहद खुश हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद जैसे ही ग्रामीणों को पता चला कि गांव के बेटे सुमित (34) ने 41वां रैंक हासिल किया है, उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया। दो बच्चों के पिता सुमित किसान परिवार से हैं। इस मौके पर सुमित की मां मुन्नी, पिता सुरेंद्र, पत्नी अनीता, जगत सिंह दलाल, देवेंद्र दहिया, बृजभान सहित परिवार व ग्रामीणों ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।
Advertisement
Advertisement