महिलाओं पर अत्याचार रोकने के लिए मानसिकता बदलना जरूरी : रेणु भाटिया
फरीदाबाद, 18 जनवरी (हप्र)
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने बीके सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों की समस्याओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रेप पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
रेणु भाटिया ने बताया कि पीड़िता के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि पीड़िता के पिता को चाय का ठेला और सामग्री प्रदान की जाए तथा एक महीने का राशन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए आयोग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भाटिया ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार समाप्त करने के लिए सामाजिक मानसिकता में बदलाव आवश्यक है। हर बेटी की समस्या का समाधान सुनिश्चित करना आयोग का उद्देश्य है।
अस्पताल प्रशासन को निर्देश देते हुए उन्होंने मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने, इंतजार का समय कम करने और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही। जच्चा-बच्चा वार्ड में भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने पर जोर दिया।