खेती, आढ़त और मंडी बचाने के लिए कांग्रेस को लाना जरूरी : रणदीप सुरजेवाला
नरवाना, 1 अक्तूबर (निस)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खेती, आढ़त और मंडियों को बचाने के लिए कांग्रेस के हक में मतदान करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खेती और मंडियों को बड़े घरानों के हवाले करने की योजनाएं बना रही है। इसी को लेकर कृषि के तीन काले कानून बनाए गए थे। सुरजेवाला सोमवार देर शाम नरवाना हलके के गांव धनौरी, शहर की अनाज मंडी, दनौदा, कलौदा, भीखेवाला, फरैणकला, फरैण खुर्द, ढाणी, हरीनगर, धर्मसिंह कालोनी, चौपड़ा पत्ती सहित कई गांवों में चुनावी जनसभाएं कर रहे थे। सुरजेवाला ने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस के 70 से ज्यादा प्रत्याशी विधानसभा पहुंच रहे हैं। इसलिए नरवाना में भी कांग्रेस का विधायक बनाना अति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनने का कोई जुगाड़ नहीं है। भाजपा सरकार जा रही है। यह चुनाव खेती, रोजगार, आढ़त, मंडी और भाईचारा बचाने का चुनाव है। उन्होंने वोटरों से सूझबूझ से काम लेने का आह्वान किया। कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए दावा किया कि उनकी सेवा में कभी कमी नहीं आएगी।