For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जीवन की प्रगति के लिए योग अपनाना जरूरी

08:30 AM Jun 01, 2024 IST
जीवन की प्रगति के लिए योग अपनाना जरूरी
सीवन में आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते प्रतिभागी। -निस
Advertisement

सीवन, 31 मई (निस)
उपायुक्त कैथल प्रशांत पंवार के दिशानिर्देश में जिला प्रशासन कैथल एवं आयुष विभाग कैथल के संयुक्त तत्वावधान में 29 मई से चल रहे शारीरिक प्रवक्ता एवं शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के लिए तीन दिवसीय योग शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। इस अवसर पर डॉ. प्रतिभा भाटिया जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में जिला एवं खंड स्तर पर मनाया जाएगा। इसके लिए आयुष विभाग जिला प्रशासन के साथ मिलकर तैयारी आरंभ कर दी है। प्रथम चरण में 29 से 31 मई तक जिला के सभी पीटीआई एवं डीपीई को योग दिवस प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि योग से जीवन की कायापलट सकती है। मोटापा, बीपी, शुगर, थायराइड जैसी जानलेवा बीमारियों से दिनचर्या में सुधार एवं योग के माध्यम से ही बचा जा सकता है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने शहरी एवं ग्रामीण आमजन को योग दिवस के योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ अर्जित करने का आह्वान किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×