For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चहुंमुखी विकास करवाना मेरी नैतिक जिम्मेदारी

08:21 AM Oct 17, 2023 IST
चहुंमुखी विकास करवाना मेरी नैतिक जिम्मेदारी
बल्लभगढ़ में सोमवार को मंत्री मूलचंद शर्मा ट्यूबवैल लगाने के काम का शुभारंभ करते हुये। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 16 अक्तूबर (निस)
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को नवरात्रि के अवसर पर बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को लगभग 2 करोड़ रुपये की धनराशि की लागत के 10 नये ट्यूबवैल की सौगात दी है। इससे रेलपार इलाके में घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा। ये ट्यूबवैल एफएमडीए द्वारा लगाए जा रहे हैं। इनमें 6 ट्यूबवैल मिर्जापुर में और 4 ट्यूबवैल गांव मोठुका के पास लगाए जाएंगे। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुये उन्होेंने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने सेक्टर-62 चौक पर शहीद छत्रपति मार्ग के बोर्ड का उदघाटन भी किया। इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, दीपक यादव, राकेश गुर्जर, लखन बेनीवाल, अनुराग गर्ग, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, चिंकू पंडित, दिपांशु अरोड़ा, पीएल शर्मा, कुलदीप मथारु, अभिषेक दीक्षित एफएमडीए के एक्सईएन अंकित भारद्वाज, एसडीओ नवल सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement