60 हजार से अधिक की आय वालों की पेंशन बंद करना अन्याय : ढिल्लों
समराला, 17 जुलाई (निस)
शिरोमणि अकाली दल के महासचिव परमजीत सिंह ढिल्लों ने कहा है कि ‘जे-फार्म’ को आधार मान कर पेंशनधारकों की पेंशन बंद करना सरकार का गरीब लोगों पर जुल्म है, जिसे हरगिज सहन नहीं किया जाएगा। अकाली ने नेता ने कहा कि समराला सब डिवीजन में करीब 300 पेंशनधारकों को 15 दिन का नोटिस जारी करके उनसे दस्तावेजी सबूत मांगे गये हैं कि वे सिद्ध करें कि उनकी आय साठ हजार से कम है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ढाई एकड़ जमीन वालों को यह सुविधा देती है। उन्होंने कहा कि अगर ढाई एकड़ को आधार मान लिया जाए तो एक किसान की दो फसलों में ही यह आय सीमा पार हो जाती है। इस हिसाब से तो सभी किसान इस लिमिट से बाहर हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि एक मनरेगा मजदूर की दिहाड़ी से भी वार्षिक आय साठ हजार से अधिक हो जाती है। इस हिसाब से तो मजदूर भी सरकार की इस सुविधा से वंचित हो जायेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस फैसले को तुरंत वापस ले अन्यथा शिरोमणि अकाली दल सरकार के इसका डटकर विरोध करेगा।