मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देश की एकता और अखंडता की रक्षा करना सबका कर्तव्य : कृष्ण मिड्ढा

10:13 AM Nov 02, 2024 IST
जींद में शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर रवाना करते विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा।- हप्र

जींद, 1 नवंबर (हप्र)
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाए जाने के सिलसिले में अर्जुन स्टेडियम से एकलव्य स्टेडियम तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ।
इसमें विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा मुख्यातिथि रहे, जिनका जिला प्रशासन की ओर से नगर आयुक्त गुलजार मालिक ने स्वागत किया। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने उपस्थित खिलाड़ियों, विद्यार्थियों तथा युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए उनसे भारत की एकता व अखंडता को बनाए रखने का आह्वान किया।
डॉ. मिड्ढा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद भारत को एकजुट करने की जिम्मेदारी सरदार पटेल ने बखूबी निभाई थी।
कार्यक्रम के नोडल जिला खेल अधिकारी रामफल हुड्डा ने बताया कि इस दौड़ में सभी खिलाड़ी गोहाना रोड, एसपी कोठी और सफीदों बाइपास से होते हुए एकलव्य स्टेडियम पहुंचे।

Advertisement

Advertisement