ईवीएम में गड़बड़ी का दुखड़ा रोना कांग्रेस की परंपरा : नायब
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)
कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हार होने के बाद ईवीएम में गड़बडी का दुखड़ा रोना कांग्रेस की पुरानी परंपरा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत और कांग्रेस के झूठ की हार हुई है। लोग समझ चुके हैं कि अब कांग्रेस का झूठ बिकने वाला नहीं है। अब मोदी की गारंटी है, जिस पर देश को विश्वास है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी सोमवार को असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इससे पहले, सीएम सैनी ने पत्नी सुमन सैनी के के साथ मंदिर में मंत्रोच्चारण के बीच पूजा की। उनके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने में हरियाणा का अहम योगदान रहेगा।