For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

लोकसभा चुनाव परिणामों से स्पष्ट, प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की : स्वामी आदित्यवेश

10:25 AM Jun 10, 2024 IST
लोकसभा चुनाव परिणामों से स्पष्ट  प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की   स्वामी आदित्यवेश
कैथल में रविवार को जेपी को बधाई देते स्वामी आदित्यवेश। -हप्र
Advertisement

कैथल, 9 जून (हप्र)
हिसार लोकसभा से कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद जयप्रकाश को जीत की शुभकामनाएं देने के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वामी आदित्यवेश रविवार कैथल के जेपी के निवास पर पहुंचे। स्वामी आदित्यवेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो परिणाम आए हैं, उन परिणामों ने अहंकार को हराने का काम किया। ये जीत जनता की जीत है। जनता ने दिखा दिया कि जात-पात एवं धर्म की बातें नहीं बल्कि युवाओं को रोजगार, किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य, आम जन को महंगाई से राहत चाहिए। भाजपा ने दस साल से केंद्र में सत्ता में रहने के दौरान महंगाई को बढ़ाने के साथ-साथ बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया।
इन चुनाव के परिणाम ने साफ कर दिया है प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी। कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी। उन्होंने हरियाणा में जीत का पूरा श्रेय नेता प्रतिपक्ष भूपेंदर सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को दिया।
उनके साथ मनीष नरवाल, संजू नरवाल, धर्मबीर सरपंच, वीरेंद्र छापड़ा, सुनील जांगड़ा, अनिल खटकड़ ने भी जेपी को जीत की बधाई दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×