मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इस्राइली अभिनेता गाजा पट्टी में युद्ध लड़ते गंभीर घायल

07:14 AM Jan 10, 2024 IST

यरुशलम, 9 जनवरी (एजेंसी)
इस्राइल के अभिनेता और गायक इदान अमेदी गाजा पट्टी के खान यूनिस में इस्राइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के ‘रिजर्व’ सैनिक के रूप में लड़ते समय गंभीर रूप से घायल हो गए। अमेदी को ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘फौदा’ में अभिनय के लिए जाना जाता है। इस्राइली राजनयिक एविया लेवी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा,’ फौदा के अभिनेताओं में से एक, इदान अमेदी गाजा में लड़ते समय गंभीर रूप से घायल हो गए। हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते हैं।’
समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इस्राइल के अनुसार, 35 वर्षीय अमेदी आईडीएफ के लिए ‘रिजर्व’ सैनिक के रूप में जंग में लड़ रहे थे। उनके पिता ने बताया कि उनका बेटा अब खतरे से बाहर है। अमेदी ने घायल होने से कुछ घंटे पहले एक इस्राइली चैनल के साक्षात्कार में कहा था, ‘थोड़ा थका हुआ हूं लेकिन ठीक हूं।’

Advertisement

Advertisement