For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Israel-Hezbollah ceasefire: खत्म होगी इस्राइल और हिज्बुल्ला की जंग, दोनों के बीच संघर्ष विराम शुरू

09:24 AM Nov 27, 2024 IST
israel hezbollah ceasefire  खत्म होगी इस्राइल और हिज्बुल्ला की जंग  दोनों के बीच संघर्ष विराम शुरू
बेरूत का दृश्य। इस्राइल और हिज़बुल्लाह के बीच युद्धविराम प्रभावी हो गया है। इस दौरान शांति दिखी। रॉयटर्स
Advertisement

यरुशलम, 27 नवंबर (एपी)

Advertisement

Israel-Hezbollah ceasefire: इस्राइल और हिज्बुल्ला के बीच बुधवार को संघर्ष विराम शुरू हो गया। हालांकि क्षेत्र में इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि यह संघर्ष विराम कायम रहेगा या नहीं।

संघर्ष विराम समझौते के कथित उल्लंघन के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली। हालांकि इस्राइल ने कहा है कि अगर हिज्बुल्ला समझौते का पालन नहीं करता तो वह उसपर हमला करेगा।

Advertisement

मंगलवार को घोषित संघर्ष विराम, इस्राइल और हमास के बीच गाजा में लगभग 14 महीनों से जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। संघर्ष विराम बुधवार सुबह चार बजे शुरू हुआ।

संघर्ष विराम समझौते के तहत प्रारंभिक दो महीने तक युद्ध रोकने की बात कही गई है। समझौते के अनुसार, हिज्बुल्ला को दक्षिणी लेबनान में हथियार डालने होंगे, जबकि इस्राइली सैनिकों को सीमा पर इस्राइल के क्षेत्र में लौटना होगा।

लेबनान के दक्षिणी हिस्से में लेबनान के हजारों अतिरिक्त सैनिक और संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक तैनात किए जाएंगे जबकि अमेरिका की अगुवाई वाली एक अंतरराष्ट्रीय समिति संघर्ष विराम समझौते के अनुपालन की निगरानी करेगी।

इस्राइली सैन्य प्रवक्ता ने संघर्ष विराम समझौता लागू होने के बाद शुरुआती आधे घंटे के दौरान अरबी भाषा में ‘एक्स' पर एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दक्षिणी लेबनान से निकाले गए लोगों को अभी घर नहीं लौटने की चेतावनी दी और कहा कि सेना अब भी वहां तैनात है।

संघर्ष विराम शुरू होने से एक दिन पहले इस्राइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में जोरदार हवाई हमले किए। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, देश भर में हुए इन हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए। यह संघर्ष विराम समझौता गाजा में लागू नहीं हुआ है, जहां हमास अब भी कई लोगों को बंदी बनाए हुए है।

Advertisement
Tags :
Advertisement