इस्राइल का गाजा, वेस्ट बैंक में कई ठिकानों पर हमला
राफा (गाजा पट्टी), 22 अक्तूबर (एजेंसी)
इस्राइली युद्धक विमानों ने रात भर और रविवार को पूरे गाजा में विभिन्न ठिकानों पर हमले के साथ सीरिया में दो हवाई अड्डों और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक मस्जिद को निशाना बनाया जिसका इस्तेमाल आतंकी कर रहे थे। इसके साथ, हमास के खिलाफ इस्राइल का दो सप्ताह से जारी युद्ध अन्य मोर्चों पर भी भड़कने की आशंका है।
युद्ध शुरू होने के बाद से इस्राइल ने लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगभग हर रोज गोलाबारी की है। इस्राइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में भी तनाव बढ़ रहा है, जहां इस्राइली सैन्य बल शरणार्थी शिविरों में आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं और हाल के दिनों में दो हवाई हमले किए हैं। कई दिनों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस्राइल 7 अक्तूबर को हमास के अप्रत्याशित हमले की प्रतिक्रिया के रूप में गाजा में जमीनी आक्रमण शुरू करने की तैयारी में है। सीमा पर टैंक और हजारों सैनिक लामबंद हो चुके हैं। इस्राइली सेना ने माना है कि व्यापक निकासी आदेश के बावजूद उत्तरी गाजा में अभी भी हजारों फलस्तीनी नागरिक रुके हुए हैं, जिससे किसी भी तरह का जमीनी हमला और जटिल हो जाएगा। लेबनान और सीरिया में हमास के सहयोगियों के साथ व्यापक जंग छिड़ने का जोखिम भी है, जिसकी वजह से हो सकता है सेना अभी अभियान के लिए ठहरी हुई है।
गाजा के हमास संचालित गृह मंत्रालय ने रविवार रात भर पूरे क्षेत्र में भारी हवाई हमलों की सूचना दी, जिसमें दक्षिणी क्षेत्र भी शामिल हैं जहां इस्राइल ने फलस्तीनियों को शरण लेने के लिए कहा था। शनिवार देर रात दक्षिण में स्थित शहर खान यूनिस के एक कैफे पर हवाई हमला हुआ, जहां विस्थापित लोग अपने फोन चार्ज करने के लिए एकत्र हुए थे। नासिर अस्पताल ने कहा कि इस घटना में 12 लोग मारे गए और 75 घायल हो गए। इस्राइल की सेना ने कहा है कि वह हमास के सदस्यों और प्रतिष्ठानों पर हमला कर रही है, आम नागरिकों को निशाना नहीं बना रही। फलस्तीनी आतंकवादी भी रॉकेट दाग रहे हैं। हमास ने कहा है कि उसने रविवार तड़के तेल अवीव को निशाना बनाया।
राहत की दूसरी खेप पहुंची गाजा
फलस्तीनियों के लिए राहत सामग्री लेकर 17 ट्रकों का एक काफिला रविवार को गाजा में दाखिल हुआ। पिछले दो दिन में राहत सामग्री की यह दूसरी खेप गाजा पहुंची है। मिस्र के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। सात अक्तूबर को हमास आतंकवादियों द्वारा दक्षिणी इस्राइल में हमले के बाद से गाजा के निवासी इस्राइली नाकाबंदी का सामना कर रहे हैं। भोजन, पानी, दवाओं की किल्लत के साथ बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इस्राइल के हवाई हमलों के बीच घटते संसाधनों के कारण क्षेत्र के 20 लाख से अधिक निवासी बुनियादी जरूरत की चीजों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
‘अस्पताल में विस्फोट फलस्तीनी रॉकेट से हुआ’
पेरिस (एजेंसी) : फ्रांस की सेना की खुफिया रिपोर्ट के आकलन से संकेत मिलता है कि गाजा शहर के अल-अहली अस्पताल में भीषण विस्फोट का सबसे संभावित कारण एक फलस्तीनी रॉकेट था, जो लगभग पांच किलोग्राम का विस्फोटक ले जा रहा था और संभवतः नाकाम हो गया था। फ्रांस की सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। खुफिया अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास के शस्त्रागार में मौजूद कई रॉकेटों में लगभग इतने ही वजन के विस्फोटक होते हैं, जिनमें एक ईरान निर्मित रॉकेट और दूसरा फलस्तीन निर्मित रॉकेट शामिल है। अधिकारी ने कहा कि उनकी किसी भी खुफिया जानकारी ने इस घटना में इस्राइली हमले की ओर इशारा नहीं किया।
विमान दो नेपालियों समेत 143 यात्रियों को लेकर भारत रवाना
तेल अवीव (एजेंसी) : इजराइल-हमास संघर्ष के बीच इस्राइल छोड़ने के इच्छुक दो नेपाली नागरिकों और चार बच्चों समेत 143 लोगों को लेकर ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत एक विशेष विमान रविवार को भारत के लिए रवाना हुआ। 7 अक्टूबर को हमास के चरमपंथियों के हमले के बाद 12 अक्तूबर को भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत यह छठी उड़ान है। सूत्रों ने बताया कि विमान में दो नेपाली नागरिकों और चार शिशुओं समेत 143 लोग सवार हैं। भारतीय दूतावास ने यहां सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ऑपरेशन अजय जारी है। छठी उड़ान तेल अवीव से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। दूतावास सभी यात्रियों की सुरक्षित यात्रा की कामना करता है।’