रवांडा से भारत लाया गया लश्कर से जुड़ा सलमान रहमान
06:02 AM Nov 29, 2024 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 28 नवंबर (एजेंसी)
सीबीआई और एनआईए के समन्वित अभियान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक गुर्गे सलमान रहमान खान को रवांडा से भारत लाया गया। उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड नोटिस जारी हो चुका है। अधिकारियों ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के खान ने बेंगलुरू में आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने में सहायता की थी। सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के लिए एनआईए की ओर से वांछित सलमान रहमान खान को रवांडा से भारत लाने के लिए एनआईए और इंटरपोल नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (किगाली) के साथ मिलकर काम किया।’ एनआईए ने 2023 में बेंगलुरू में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की आपराधिक साजिश से संबंधित मामला दर्ज किया था।
Advertisement
Advertisement