मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IPL 2025 : लगातार हार से विचलित नहीं हैं सनराइजर्स के कप्तान कमिंस, कहा- अभी चिंता करना जल्दबाजी...

08:24 PM Mar 30, 2025 IST
featuredImage featuredImage

विशाखापत्तनम, 30 मार्च (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2025 में आक्रामक शुरूआत के बाद लगातार दो हार से विचलित नहीं हैं। उनका कहना है कि अभी चिंता करना जल्दबाजी होगी। सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में 6 विकेट पर 286 रन बनाए, लेकिन उसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स से हार गई।

बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं
कमिंस ने मैच के बाद कहा कि दो मैच हारने पर चिंता करना अभी जल्दबाजी होगी। उम्मीद है कि हम लय में लौटेंगे। हमें अपने कुछ विकल्पों पर विचार करना होगा। शायद एक दो चीजें अलग तरह से करनी होगी और नतीजे हमारे अनुकूल होंगे। कुल मिलाकर खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे क्या कर सकते हैं। बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है।

Advertisement

आस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकार किया कि शीर्ष क्रम का खराब फॉर्म और बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना शॉट्स उन पर भारी पड़े। उन्होंने कहा कि हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके। कुछ शॉट खराब थे लेकिन इस प्रारूप में ऐसा हो जाता है। पिछले दो मैचों में बहुत कुछ सही किया जा सकता था । हम आत्ममंथन के बाद कुछ और विकल्पों पर विचार करेंगे।

पांच विकेट लेकर सनराइजर्स की बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ने वाले दिल्ली कैपिटल्स के आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टीम प्रयास को जीत का श्रेय दिया। हमने अच्छी गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी की। टीम ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया। आज के दौर में गेंदबाजों में कोई अहंकार नहीं होता। अनुभवी होने के नाते आपको बल्लेबाज को आउट करने के अलग अलग तरीके तलाशने होते हैं। मैने भी वही किया। यह बेहतरीन टीम है और इसके साथ खेलकर मजा आ रहा है।

दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि आपको हमेशा बेहतर प्रदर्शन करना होता है। किसी भी मैच को हलके में नहीं ले सकते। दस अच्छी टीमें खेल रही हैं और हमें अपनी रणनीति पर फोकस करना है जो हमने आज किया।

Advertisement
Tags :
Captain Pat Cumminscricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi CapitalsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamlatest newsLucknow Super GiantsSports NewsSunrisers Hyderabadआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार