मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IPL 2025 : धोनी की लोकप्रियता से हो रहा चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा नुकसान? पूर्व खिलाड़ी रायुडू का बड़ा बयान

06:46 PM Mar 28, 2025 IST
featuredImage featuredImage

चेन्नई, 28 मार्च (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 : भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी के प्रति चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों का अभूतपूर्व समर्थन धीरे-धीरे हानिकारक जुनून में बदल गया है जो अन्य बल्लेबाजों के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि दर्शक केवल अपने ‘थाला' को बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं।

रायुडू ने कहा कि दर्शकों का समर्थन पहले धोनी के लिए होता है और फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए। इससे भविष्य में टीम की ब्रांडिंग को नुकसान पहुंच सकता है क्योंकि टीम हमेशा एक खिलाड़ी के इर्द-गिर्द घूमती रही है। रायुडू ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘यह किसी नए बल्लेबाज के लिए बहुत बड़ी चुनौती होती है। दर्शकों का समर्थन अभूतपूर्व होता है लेकिन जब आप खेलने के लिए मैदान पर उतरते हो तब आपको पता चलता है कि यह समर्थन चेन्नई सुपर किंग्स से पहले महेंद्र सिंह धोनी के लिए है।''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘यह बिल्कुल स्पष्ट है और सही भी है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से टीम को इसी तरह से तैयार किया गया है। उन्हें थाला (नेतृत्वकर्ता) नाम सही दिया गया है और उन्होंने चेन्नई की तरफ से अपना प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने चेन्नई की टीम के लिए जो कुछ किया है उससे लोग उन्हें प्यार करते हैं।''

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2020 में संन्यास लेने वाले 43 वर्षीय धोनी ने इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी छोड़ दी थी। वह आईपीएल में निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं और बमुश्किल उन्हें 10 से 15 गेंद ही खेलने को मिलती हैं। धोनी लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं करते हैं और इसलिए दर्शक उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं और जब वह मैदान पर उतरते हैं तो दर्शक अति उत्साहित हो जाते हैं। रायुडू ने कहा कि ऐसा पिछले कुछ वर्षों से हो रहा है तथा टीम के अन्य खिलाड़ियों को इसका एहसास है लेकिन वह इस बारे में खुलकर बात नहीं करते।

रायुडू ने कहा, ‘‘टीम के अंदर भी कई लोगों को इसका एहसास है कि जब अन्य बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो दर्शक चाहते हैं कि वह जल्दी आउट हो जाएं।'' उन्होंने कहा, ‘‘‘इसलिए यह काफी अजीब है और ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि यह खेल के लिए अच्छा है। अन्य खिलाड़ी भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं और आज वे जिस स्थिति में है उसके लिए उन्होंने भी काफी बलिदान दिया है। जब आपके अपने प्रशंसकों के कारण इस तरह की चीजें होती है तो मुझे लगता है कि इससे बचा जा सकता है।''

रायुडू ने कहा कि रविंद्र जडेजा जैसे टीम के अन्य प्रमुख सदस्यों को भी दर्शकों का समर्थन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘चेन्नई सुपर किंग्स ने कोई दूसरा ऐसा खिलाड़ी तैयार नहीं किया जो दर्शकों को अपनी तरफ खींच सके क्योंकि वह हमेशा महेंद्र सिंह धोनी के इर्द-गिर्द घूमती रही है। इससे टीम की ब्रांडिंग को नुकसान पहुंच सकता है। उन्हें इसके लिए निश्चित तौर पर कुछ लीक से हटकर सोचना होगा।''

Advertisement
Tags :
ambati rayuduChennai Super Kingscricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamlatest newsmhd singh dhoniMS DhoniSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार