मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IPL 2025 : करारी हार के बाद KKR कप्तान रहाणे ने बल्लेबाजों को लगाई फटकार, बताया कहां हुई चूक

12:20 PM Apr 01, 2025 IST

मुंबई , 1 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 : मुंबई इंडियंस के हाथों आईपीएल के मैच में आठ विकेट से मिली हार का ठीकरा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा कि वे सामूहिक रूप से नाकाम रहे।

केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 116 रन ही बना सकी। मुंबई ने 12.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रहाणे ने मैच के बाद कहा,‘‘ सामूहिक रूप से बल्लेबाज नाकाम रहे। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था और इस पर 180 . 190 रन बनने चाहिए थे।''

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘‘ कई बार जब आप उछाल का सामना कर रहे होते हैं तो उसका उपयोग करना होता है। हमें तेजी से सीखना होगा। गेंदबाजों ने काफी कोशिश की लेकिन हम रन ही नहीं बना सके थे। हमारे विकेट गिरते रहे । पावरप्ले में चार विकेट गंवाने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है।''

Advertisement
Tags :
ajinkya rahanecricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamkkr batsmenKolkata Knight Riderslatest newsMumbai IndiansSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार