For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेशनल पब्लिक स्कूल में ‘अलंकरण समारोह’

11:00 AM Oct 10, 2024 IST
नेशनल पब्लिक स्कूल में ‘अलंकरण समारोह’
यमुनानगर के नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित अलंकरण समारोह में भाग लेते विद्यार्थी एवं स्टाफ। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर (हप्र)

Advertisement

नेशनल पब्लिक स्कूल यमुनानगर में ‘अलंकरण समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के हेड बॉय एंव हेड गर्ल का चुनाव किया गया। इसमें विद्यालय के हेड बॉय जमा दो छात्र कुलदीप सिंह को हेड बॉय तथा जमा दो की छात्रा साक्षी को हेड गर्ल चुना गया तथा छात्र परिषद का चुनाव किया गया। इसमें विद्यालय के चारों सदनों के कप्तान और उपकप्तान का चयन किया गया। आजाद सदन के कप्तान यन्श कक्षा 12वीं, कुणाल कक्षा दसवीं के रहे। उपकप्तान गुरप्रीत व ऋषभ को चुना गया। शास्त्री सदन में अभय कक्षा 12वीं उपकप्तान रिहान‌कक्षा 10वीं के रहे। इसी प्रकार सुभाष सदन के हार्दिक और आयुषी कप्तान, दिव्या एंव केतन उपकप्तान चुने गए। टैगोर सदन में आयुषी और रिद्धि कप्तान और प्रतीक और हिमांशी उपकप्तान चुने गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनीषा गौतम ने विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों के निर्वहन के लिए शपथ ग्रहण कराया। विद्यालय प्रबंधक आरएस पुंडीर ने प्रत्येक सदन के लिए चुने गए छात्र परिषद को अलंकरण पट व बैज पहनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के समारोह से विद्यार्थियों में नेतृत्व की भावना जाग्रत होती है और वह अपने कर्तव्य और अधिकारों से परिचित होते हैं। विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए जागरूक किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement