‘संगीन अपराधों की जांच में लायी जाये तेजी’
हिसार, 20 नवंबर (हप्र)
डीसी अनीश यादव की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय अपराध, एनकोर्ड तथा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डीसी ने अधिकारियों को विभाग से संबंधित सभी कार्यों को तत्परता से करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी केस में जांच अधिकारी की लापरवाही के कारण कोई अपराधी बच जाता है तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने निर्देश दिए कि जिले में दर्ज संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाने के साथ-साथ मामलों की गहनता और निष्पक्षता से जांच करके कानून के दायरे में अपराधियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि पीडि़तों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। बैठक में चिन्हित अपराध के अंतर्गत आने वाले आपराधिक मामलों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि चिन्हित अपराध के मामलों में न्यायवादी ट्रायल जल्द से जल्द पूर्ण करवाएं और यह ध्यान रखें कि बिना किसी ठोस कारणों के इस प्रकार के मामलों में दो माह से लंबी तारीखें न मिले।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने उपायुक्त को विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए मामलों में की गई कार्रवाई की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उपायुक्त अनीश यादव ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को सड़कों की मार्किंग करने के निर्देश दिए।
डीसी अनीश यादव ने कहा कि हिसार को नशा मुक्त जिला बनाने को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर जिला में स्थित नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण दौरा करते रहे। बैठक में हिसार को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए अधिकारियों के साथ गहन मंत्रणा कर एक विस्तृत कार्य योजना
तैयार की गई।