For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पुण्यतिथि पर जांच शिविर पहली को

07:50 AM Feb 28, 2024 IST
पुण्यतिथि पर जांच शिविर पहली को
Advertisement

पंचकूला (हप्र) : राधी देवी अमरावती पालीक्लिनिक में स्व. लाला अमरनाथ अग्रवाल की 16वीं पुण्यतिथि पर निशुल्क आंखों एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। चेयरमैन कुलभूषण गोयल ने बताया कि 1 मार्च को सुबह साढ़े 9 से 1 बजे तक यह शिविर लगाए जाएंगे। इसमें विभिन्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा अलग-अलग बीमारियों की जांच की जाएगी। लाला अमरनाथ अग्रवाल पंचकूला के जानेमाने समाजसेवी थे, जोकि हमेशा दबे कुचले लोगों की मदद के लिए प्रयासरत रहे। शिविर में मेडिसिन स्पेशलिस्ट डा. रामेश्वर चंद्र, आंखों के स्पेशलिस्ट डा. बख्शी गुप्ता, गाइनेकोलॉजिस्ट डा. सुरभी गुप्ता, ऑर्थोपेडिशियन विवेक भाटिया, पेडिट्रीशियन डा. डेजी बंसल, स्किन डा. रजत मेहता, डेंटल सर्जन डा. अमृता आहूजा, डा. स्नेहलता शंकर, फिजियोथेरेपी डा. किरण, डा. दीपक, रेडियोलॉजिस्ट लवकेश मित्तल, रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डा. लक्षदीप सिंह लोगों का चेकअप करेंगे। आयुष्मान योजना के अंतर्गत आंखों के ऑपरेशन एवं लैंस निशुल्क डाले जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×